कारगिल दिवस पर सुनाई देगा ‘हाउज द जोश’, ‘उरी’ को 500 थिएटर्स में फिर किया जाएगा रिलीज

Views : 3859  |  0 minutes read

बॉलीवुड में प्यार और देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को हमेशा से प्यार मिलता आया है। इन फिल्मों से दर्शक खुद को जोड़ लेते हैं, जिससे ये फिल्में टिकट खिड़की पर भी अच्छा बिजनेस कर लेती हैं। ऐसी ही एक देशभक्ति फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। हम बात कर रहे हैं ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ की। फिल्म ने सफलता का नया कीर्तिमान ​स्थापित किया था और रिलीज के कई दिनों तक यह थिएटर्स में नज़र आई थी। फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म है।
इस फिल्म को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इस फिल्म को अब एक बार फिर 26 जुलाई को कारगिल दिवस पर रिलीज किया जा रहा है।


फिल्म के प्रोड्यूसर के अनुसार इस फिल्म को सिर्फ मुम्बई के 500 थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स को लगता है कि फिल्म को दर्शकों का प्यार एक बार फिर मिलेगा। साथ ही यह का​रगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का भी एक अलग तरीका होगा।

फिल्म निर्देशक आदित्य धर के अनुसार यह किसी भी फिल्म निर्माता के लिए सबसे बड़ी बात है कि उसने युवाओं को बहादुर सैनिकों के बलिदान और वीरता के बारे में प्रेरित किया। यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शानदार पहल है और दर्शक इसे मुफ्त में देख सकेंगे।

गौरतलब है कि ‘उरी’ 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में सेना पर हुए हमले की असल कहानी पर आधारित है। इस हमले में हमारे 18 जवान शहीद हुए थे। हालंकि सैन्य बलों की कार्रवाई में चार आतंकी मारे भी गए थे। उरी हमले पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था।

COMMENT