लॉकडाउन : घरेलू हिंसा के मामले बढ़े, महिला आयोग ने जारी किया ये व्हाट्सएप नंबर

Views : 2904  |  3 minutes read

देश में लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा के मामले भी अचानक बढे हैं इसलिए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जिस पर ऐसी शिकायतें दर्ज कराए जा सकेंगी। जानिये पूरा मामला-

इस नंबर पर करें व्हाट्सएप मैसेज

राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट कर व्हाट्सएप नंबर 7217735372 जारी किया है। इस नंबर पर लॉकडाउन के दौरान हुई घरेलू हिंसा की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इस मामले में आयोग का कहना है कि लॉकडाउन के समय में इस तरह के मामले में बढोतरी देखी गई है इसलिए जो महिलाएं शिकायतें नहीं कर पा रही हैं वह इस व्हाट्सएप नंबर पर अपना मामला पहुंचा सकती हैं।

Read More: मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय, बीएमसी को इतने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

लॉकडाउन तक ही जारी रहेगा ये नंबर

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी किए गए इस व्हाट्सएप नंबर सिर्फ लॉकडाउन तक ही अस्थायी रूप से यह सेवाएं जारी रहेंगी और लॉकडाउन हटने के बाद यह सेवा भी रोक दी जाएगी। आयोग ने ट्वीट के जरिये लोगों से अपील की है कि वह ऐसे मामले जहां महिलाएं घरेलू हिंसा से तनाव में है और जिन्हें मदद की जरूरत है उनके बारे में इस व्हाट्सएप नंबर 7217735372 पर जानकारी दे सकते हैं।

COMMENT