200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘कबीर सिंह’, इस मामले में ‘उरी’ और ‘भारत’ को भी पछाड़ा

Views : 2972  |  0 minutes read

‘कैसे हुआ, कैसे हुआ…’ फिल्म ‘कबीर सिंह’ का यह सॉन्ग इस समय उन लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है जो लगातार इस फिल्म की आलोचना कर रहे थे। फिल्म का कंटेट और हीरो का किरदार सभी को पच नहीं रहा था। फिल्म का बिजनेस लगातार नए कीर्तिमान बना रहा है और आलोचक यह सोच रहे हैं कि यह कैसे हुआ?

फिल्म के साथ बहुत सी सही-गलत बातें जुड़ी हुई थीं लेकिन दर्शकों के लिए यह फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट का एक जरिया थी और जिस पर यह पूरी तरह खरी उतर रही है। फिल्म देखकर आ रहा कोई भी दर्शक यह नहीं कह रहा कि उसे फिल्म ने एंटरटेन नहीं किया। हां, सबके अपने-अपने पक्ष हो सकते हैं लेकिन ओवरऑल फिल्म सुप​रहिट साबित हो रही है। फिल्म का बिजनेस इसकी गवाही खुद दे रहा है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म की कमाई अब भी जारी है। ​

फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के कॅरियर की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म अब नए रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। खास बात यह है कि एक मामले में ‘कबीर सिंह’ ने फिल्म ‘उरी’ और ‘भारत’ को भी ​पीछे छोड़ दिया है। दरअसल 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली इस साल की यह सबसे तेज मूवी बन गई है। फिल्म ‘भारत’ को यह आंकड़ा छूने मे जहां 14 दिन लगे थे, वहीं ‘उरी’ ने यह आंकड़ा 28 दिन में पार किया था। लेकिन ‘कबीर सिंह’ ने यह मार्क 13 दिन में ही छू लिया।

गौर करने वाली बात यह है कि ‘उरी’ और ‘भारत’ जहां देशभक्ति से जुड़ी फिल्मेें थीं और इनके लिए दर्शकों का बड़ा वर्ग था वहीं ‘कबीर सिंह’ एडल्ट मूवी है। इस फिल्म के लिए दर्शक पहले ही बंटे हुए थे। इसके बावजूद फिल्म के शो फुल जा रहे हैं। अब ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फिल्म जल्द ही इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

COMMENT