जेपी नड्डा निर्विरोध बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह की जगह लेंगे

Views : 4828  |  4 minutes read
JP-Nadda-New-BJP-Chief

विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो गई है। जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) निर्विरोध भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से हुई। संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने पार्टी मुख्यालय में जेपी नड्डा के नाम की घोषणा की। नड्डा इससे पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। पार्टी के नए अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन साल तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहेंगे।

JP-Nadda-New-BJP-Chief-

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे पार्टी मुख्यालय

जगत प्रकाश नड्डा के भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां उनका जेपी नड्डा ने स्वागत किया। पीएम मोदी भाजपा के नए अध्‍यक्ष के साथ पार्टी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करने वाले हैं। संगठनात्मक चुनाव की जरूरी प्रकिया के बाद नड्डा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके मद्देनजर मुख्यालय में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के साथ ही भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

वर्तमान अध्यक्ष शाह और वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

गृहमंत्री और पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके जेपी नड्डा को भाजपा के नए अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जेपी नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी। ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।’

भाजपा के पहले और एकमात्र कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं जेपी नड्डा, जानिए ​उनके बारे में सब कुछ

भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद

भाजपा के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, ‘जिसको शीर्ष नेतृत्व का इतना आर्शीवाद मिला हो, उसे अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो जहां आप मेरा साथ है और नेतृत्व मेरा साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढूंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं। हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि उनके नतीजे भी अलग हैं।’ नड्डा ने आगे कहा, ‘जो प्रेम, विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने और उसे आगे ले जाने के लिए पीएम मोदी जी और पार्टी संगठन ने जो मुझ पर विश्वास किया है, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।’

 

COMMENT