जयपुरवासियों को मिला एक और बेहद ही खास हैंगआउट प्लेस, एंट्री एकदम फ्री

Views : 4339  |  0 minutes read

जयपुरवासियों को दीपावली के मौके पर घूमने फिरने के लिए एक और खास जगह मिल गई है। शुक्रवार से जयपुर की नई नवेली द्रव्यवती नदी के पास बने बर्ड पार्क को जनता के लिए खोल दिया गया।

द्रव्यवती प्रोजेक्ट के तहत पानीपेच इलाके में बना यह बर्ड पार्क द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला दूसरा पार्क है। इससे पहले मानसरोवर के शिप्रापथ इलाके में पहले पार्क का उद्घाटन हो चुका है और शहरवासियों को जल्द ही बॉटेनिकल गार्डन के रूप में तीसरा पार्क भी इस साल के अंत तक मिल ही जाएगा। बॉटेनिकल गार्डन सांगानेर इलाके की बंबाला पुलिया के पास बनकर तैयार हो रहा है।

 

बर्ड पार्क की विशेषताएं

— यह पार्क 60 हजार स्कवायर किलोमीटर में फैला हुआ है

— पार्क में हैरिटेज गार्डन, वॉटर म्यूजियम, कॉफी हाउस, रानी तालाब, वॉटर बॉडी, वॉकिंग पाथ—वे बनाए गए हैं।

— पार्क में प्रवेश के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा, एंट्री फ्री है।

— पार्क के वॉकिंग पाथ वे में सैलानी द्रव्यवती नदी के किनारे किनारे घूम सकते हैं और ताजा हवा का आनंद उठा सकते हैं।

— सर्दियों के मौसम में तो यह पार्क पक्षी प्रेमियों के लिए और भी खास होगा क्योंकि इसी मौसम में प्रवासी पक्षियों का पानी के स्रोतों के आसपास आना जाना लगा रहता है।

COMMENT