पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मिली नई जिम्मेदारी, पोटिंग के साथ मिलकर करेंगे ये काम

Views : 4812  |  0 minutes read
chaltapurza.com

बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब नई जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए सौरव गांगुली को टीम का सलाहकार ​का जिम्मा दिया है। गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे। खुद आईपीएल खेल चुके गांगुली ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए बेताब हूं। उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम आईपीएल में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व भारतीय कप्तान इस बार पोटिंग के साथ मिलकर दिल्ली को चैंपियन बनाने में सफ़ल होते हैं ​या नहीं।

chaltapurza.com

आईपीएल में कोलकाता और पुणे के कप्तान रहे चुके हैं गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल में कोलकाता और पुणे के कप्तान रह चुके हैं। गांगुली ने 2008 से 2012 के बीच आईपीएल के 59 मैच खेले। इन मैचों में 25.45 की औसत से उन्होंने 1349 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा। उनके नाम आईपीएल में 10 विकेट भी है। गांगुली 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान रहे थे। इसके बाद गांगुली ने पुणे वॉरियर्स की भी कप्तानी की थी। उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली ने 1999 से 2005 तक 146 वनडे और 2000 से 2005 तक 49 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

chaltapurza.com
24 मार्च को मुंबई से पहला मैच खेलेगी दिल्ली

आईपीएल में दिल्ली टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। दिल्ली टीम पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टीम घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च, 2019 से होने जा रही है। 12वें आईपीएल का पहला मैच चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

Read More: इन फीचर्स से सबको लुभा रही है मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो!

भारतीय क्रिकेट का वर्तमान स्वरूप गांगुली की देन: पार्थ

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को टीम से जोड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे अधिक बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह गांगुली की ही देन है। उन्होंने आगे कहा कि गांगुली की आक्रामकता, सकारात्मकता और कभी नहीं हारने वाला रवैया टीम के लिए बहुत लाभकारी रहेगा। पार्थ ने बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि सौरव गांगुली ने आईपीएल के इस सत्र में दिल्ली टीम के साथ जुड़ना तय किया है।

COMMENT