‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत भारतीय वस्त्रों का वेब स्टोर शुरू करेगी आईसीसी

Views : 3647  |  3 minutes read
Indian-Chamber-of-Commerce

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ को अब इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स यानि आईसीसी का भी साथ मिला है। आईसीसी ने बुधवार को कहा कि वह एक वैश्विक कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई द्वारा भारतीय वस्त्रों के उत्कृष्ट संग्रह का प्रदर्शन करने के लिए जल्द ही एक वेब स्टोर शुरू करेगी। बता दें, इस वेब स्टोर के शुरू होने पर दुनियाभर में भारतीय वस्त्रों की डिलिवरी की जा सकेगी।

Indian-Chamber-of-Commerce

तीन दिवसीय वैश्विक ऑनलाइन प्रदर्शनी होगी

आईसीसी के अपने एक बयान में कहा है कि यह 14 दिसंबर से शुरू होने वाले आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय उत्पादों के लिए तीन दिवसीय वैश्विक ऑनलाइन एल 2 जी यानि स्थानीय से वैश्विक प्रदर्शनी होगी। एमएसएमई के इस आयोजन में हथकरघा, खादी और जूट के परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रदर्शकों की संख्या और शामिल होने वाले देशों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

Read More: ब्रिक्स में बोले पीएम मोदी, हमारी क्षमताएं पूरे विश्व की भलाई के आ सकती हैं काम

आईसीसी के इस बयान में कहा गया है कि यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और भारतीय विक्रेताओं दोनों को दुनियाभर में अपने नेटवर्क का हिस्सा लेने, बातचीत करने और विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला है।

COMMENT