ऑनलाइन नीलामी में खरीदा घर, जब वहां पहुंचा तो उड़ गए होश

Views : 3618  |  0 minutes read

आज के समय में घर खरीदना दुनिया के हर व्यक्ति का सपना होता है और ऐसे में करोड़ों रुपए कीमत वाला घर आपको थोड़े रुपए चुकाकर मिले तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। आज के जमाने में बहुत कुछ ऑनलाइन मिलने लगा है। ऐसे में कभी-कभी ऑनलाइन खरीददारी करना महंगा साबित हो सकता है। ऐसा ही हुआ अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा के एक शख्स के साथ।

फ्लोरिडा में एक विला की ऑनलाइन नीलामी हो रही थी और इस साइट पर विला की बेहद शानदार तस्वीर अपलोड कर रखी थी। देखने में वह विला बेहद आलिशान दिख रहा था। फिर क्या था, उस व्यक्ति ने ज्यादा कुछ छानबीन नहीं की और इस घर को पाने के लिए अपना भाग्य आजमाते हुए नीलामी में शामिल हो गया। किस्मत से नीलामी में वह घर उसको हासिल हुआ।

जब नीलामी में उस व्यक्ति के नाम का खुलासा हुआ तो उसने एक करोड़ 23 लाख रुपए की कीमत वाले उस विला को महज छह लाख 30 हजार रुपए चुका कर खरीद लिया। इस सस्ते सौदे से उत्साहित शख्स जब अपने नए विला को देखने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल नीलामी में उसे घर की जगह सिर्फ उसके पिछले हिस्से में 30 सेमी चौड़ी और 30 मीटर लंबी एक घास लगी पट्टी ही मिली थी।

https://twitter.com/brandilmelb/status/1140143148624015360

रिपोर्ट के अनुसार इस पट्टी की मालकिन कर्विल होलनेस के नाम सिर्फ वह घास उगी हुई पट्टी ही थी जो विला के पिछले हिस्सा से जुड़ी हुई थी। जब इसे बेचने के लिए ऑनलाइन नीलामी की  गई थी उसमें पट्टी के साथ पूरा घर भी दिख रहा था जिससे उस शख्स को लगा कि महज कुछ लाख रुपये में वो बेहद शानदार घर का मालिक बन गया।

जब मालकिन होलनेस को इस बात का पता चला तो उसने नीलामी करने वाली वेबसाइट पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और खरीददार शख्स के पैसे वापस लौटाने के लिए भी कहा, लेकिन वेबसाइट ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए शख्स को अब अपने पैसे वापस लेने के लिए कानून की शरण लेनी पड़ेगी।

COMMENT