कोरोना पर अब सप्ताह में चार दिन होगी स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग

Views : 3867  |  3 minutes read
Love-Agarwal-Health-Ministry

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि देश में कोरोना वायरस पर हालात की जानकारी देने के लिए हर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग अब सप्ताह में चार दिन होगी। इसके साथ ही सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति और कैबिनेट ब्रीफिंग भी वैकल्पिक दिनों पर किए जाने का फैसला लिया है। इससे पहले कोरोना वायरस पर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया। कैबिनेट की मीटिंग और उसके बाद होने वाली ब्रीफिंग के कारण इसे रद्द किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय संबंधी जानकारी भी होगी और अतिरिक्त जानकारी प्रेस रिलीज में दी जाएगी।

कोरोना वायरस के लिए मॉनिटरिंग टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई हुई है। इसी टीम में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को भी शामिल हैं। इस टीम को कोरोना नियंत्रण की कमान सौंपी गई है। संयुक्त सचिव अग्रवाल शाम चार बजे नेशनल मीडिया सेंटर पर संवाददाता सम्मेलन कर कोरोना के हालात की ताज़ा जानकारी देते हैं।

Read More: लॉकडाउन में इस जगह फंसे मनोज वाजपेई, मिल रही जन्मदिन की बधाई

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है।

COMMENT