गूगल लाया नया फीचर, अब बिना एप के कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज

Views : 3359  |  5 min. read

गूगल ने भारत में प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल रिचार्ज सुविधा शुरू की है। यह नई सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपने एंड्रॉइड फोन पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पैक को सर्च करने और तुलना करने में सक्षम है जिसके बाद उपभोक्ता मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यह सुविधा अब तक केवल साइन-इन एन्ड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जिसके जरिये देशभर में एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल का रिचार्ज कर सकते है।

नए फीचर मे भारतीय उपभोक्ता प्रीपेड मोबाइल प्लान्स को सर्च करने, तुलना करने और गूगल सर्च के जरिए  प्रीपेड प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। यह फीचर ना केवल उपयोगकर्ताओं को अपना नंबर रिचार्ज करने की अनुमति देगा, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति के प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करने की भी सुविधा देगा।

ऐसे करे रिचार्ज

उपभोक्ता नए फीचर के तहत सबसे पहले गूगल सर्च पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। जिसके बाद मोबाइल रिचार्ज सेक्शन का बॉक्स दिखाई देगा। यहां उपभोक्ता को मोबाइल नंबर, ऑपरेटर और सर्किल संबधित जानकारी भरनी होगी। ब्राउज प्लान का विकल्प खुलने पर उपभोक्ता को कंपनी से जुड़े सभी प्लान की सूचि खुल जाएगी। ब्राउज प्लान पर उपभोक्ता अपना पसंदीदा प्लान चुन सकते हैं।

बता दें कि फिलहाल मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, गूगल-पे और पेटीएम के जरिये मोबाइल रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध करई है।

 

COMMENT