दिल्ली दंगों के लिए ताहिर हुसैन, इशरत समेत पांच लोगों को मिले थे 1.61 करोड़ रुपये

Views : 2911  |  3 minutes read
Delhi-Riot-Case-2020

करीब छह महीने पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक दंगों के लिए कुछ लोगों को लाखों में पैसे दिए गए थे, इस बात की जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में अदालत में दाखिल किए गए अपने आरोप पत्र में कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों का प्रबंधन करने और साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश को अंजाम देने के लिए पांच लोगों को कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये मिले थे।

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन के लिए भी मिले रुपये

दिल्ली पुलिस ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन, कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां, कार्यकर्ता खालिद सैफी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष शिफा उर रहमान और जामिया के छात्र मीरन हैदर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन और फरवरी में हुए दिल्ली दंगों की साजिश को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये दिए गए थे।

Read More: मोदी सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये क्विंटल बढ़ाया

आरोपियों के खातों में भेजे गए थे प्रदर्शन और दंगों के लिए रुपये

दिल्ली पुलिस ने फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। पुलिस के इस आरोप पत्र के मुताबिक, जांच के दौरान यह पता चला है कि एक दिसंबर, 2019 से 26 फरवरी, 2020 के दौरान आरोपी ताहिर हुसैन, इशरत जहां, खालिद सैफी, शिफा-उर रहमान और मीरन हैदर को बैंक खाते और नकदी के माध्यम से कुल 1,61,33,703 रुपये भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस के इस आरोप पत्र में कहा गया है कि कुल 1.61 करोड़ रुपये में से 1,48,01186 रुपये बैंक खातों से नकद निकाले गए और प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन व सुनियोजित साम्प्रदायिक दंगों पर खर्च किए गए।

COMMENT