कोरोना: डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर 30 अप्रैल तक बढ़ाई रोक

Views : 2306  |  3 minutes read
DGCA-Flight-Ban-Extended

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है। डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

एयर बबल के जरिए फंसे भारतीयों को लाया जा रहा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 25 मार्च को प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत उड़ रही हैं। इनके अलावा जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भी उड़ानों को ऑपरेट किया जा रहा है।

नए स्ट्रेन के कारण डीजीसीए ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय ने विदेशों से आने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि देश में 700 से अधिक लोग कोरोना के नए स्ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, भारत में अबतक 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।

सरकार ने घरेलू उड़ानों का न्यूनतम किराया 5 फीसदी बढ़ाने का किया ऐलान, अप्रैल तक लागू रहेगा

COMMENT