‘तिरंगा’ तकनीक के जरिए दूर से ही कोरोना संक्रमण की जांच हो जाएगी, पीपीई किट और मास्क की नहीं पड़ेगी जरूरत

Views : 3869  |  3 minutes read
CoronaVirus-Testing-New-Technique

कोरोना मरीजों की जांच के लिए फिलहाल डॉक्टरों को पीपीई किट और मास्क की जरूरत होती है, लेकिन अब इनकी आवश्यकता नहीं रहेगी। दरअसल, इंडियन आर्मी की सहयोगी सेवा में कार्यरत डॉक्टर विकास यादव ने कोरोना जांच की ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके बाद इस संक्रमण की जांच के लिए देश-दुनिया में पीपीई किट की जरूरत बहुत कम रह जाएगी। नई तकनीक में वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति की अंदर ही जांच करके संभावित कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। ऐसा करते हुए उसके संपर्क में आने की कोई संभावना नहीं रहेगी और जांच करने वाले डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट पहनने की भी कोई आवश्यकता होगी।

तिरंगा यानी टोटल इंडिया रिमोट एनालिसिस निरोग्य प्रोजेक्ट

नई तकनीक के इस्तेमाल के समय डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ सामान्य N-95 मास्क या तीन स्तरीय मास्क अपनी इच्छा के अनुसार लगा सकते हैं। यह तकनीक बहुत तेजी से काम करती है और इससे बहुत कम समय में अधिक लोगों की जांच की जा सकती है। डॉक्टर विकास यादव ने अपने इस ख़ास प्रोजेक्ट को ‘तिरंगा’ (TIRANGA- टोटल इंडिया रिमोट एनालिसिस निरोग्य प्रोजेक्ट) नाम दिया है।

केरल सरकार ने नई तकनीक के उपयोग की सहमति दी

कोरोना संक्रमण जांच की नई तकनीक ईजाद करने वाले डॉक्टर विकास यादव स्वयं भी इस तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं। केरल सरकार ने अपने राज्य में इसे उपयोग करने पर सहमति भी जता दी है। डॉक्टर विकास यादव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट को तीन श्रेणी में विभाजित किया है। पहली श्रेणी को तिरंगा-1 का नाम दिया गया है।

Read More: कोरोना से लड़ने के​ लिए सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को दिए ये 5 सुझाव

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश के लिहाज से हमारे यहां कोरोना के बहुत कम टेस्ट हो रहे हैं। यही कारण है कि हमारे यहां कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति, बताई जा रही स्थिति से अलग भी हो सकती है। लेकिन अगर तिरंगा प्रोजेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, तो ज्यादा टेस्ट करने के खर्च को कम किया जा सकता है। इससे पीपीई किट की कमी की बड़ी समस्या से निबटने में मदद मिल सकती है। नई तकनीक हेल्थ वर्कर में संक्रमण को फैलने से रोकने में भी मदद करेगी।

COMMENT