बजाज ने अपनी इस खास बाइक में किए नए बदलाव, नियॉन कलर के साथ मिलेंगे ये खास ​फीचर्स

Views : 7300  |  0 minutes read
bajaj pulsar 150 neon

बाइक लवर्स के लिए बजाज एक नई खुशखबरी लेकर आई है। कम्पनी ने गुरूवार को अपनी नई पल्सर 150 निऑन लांच की। नई बाइक कम्पनी की पल्सर 150 क्लासिक का ही एडवांस वर्जन है, जिसे कम्पनी ने नए और आकर्षक कलर विकल्पों के साथ लॉन्च किया है।

कंपनी की यह नई बाइक तीन नए कलर आॅप्शन निऑन रेड, निऑन यलो और नियॉन सिल्वर में उपलब्ध होगी। हालांकि इसके कलर्स को लेकर नए एक्सपीरिमेंट करने के अलावा कंपनी ने बाइक में तकनीकी स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया है। इसका डिजाइन भी पुरानी पल्सर जैसा ही है।

bajaj pulsar 150 neon

— इस नई बाइक में हेडलैम्प, बैज, साइड पैनल और ग्रैब रेल पर निऑन हाइलाइट दी गई है। वहीं बाइक के निऑन यलो एडिशन में पल्सर 150 का मैटे शेड पहली बार नजर आया है।

— नई पल्सर में ग्राहकों को 149सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8000 आरपीएम पर 14 हॉर्सपावर की ताकत और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

— इसके अलावा बाइक में ग्राहकों को 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स भी मिलता है। वहीं बाइक के मुख्य पार्ट की बात करें तो फ्रेम और सस्पेंशन पहले की तरह ही हैं।

bajaj pulsar 150 neon

— इसके फ्रंट में कंपनी ने 240 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में एबीएस नहीं दिया है।

— इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64,998 रुपए है। जबकि मुंबई में इसकी कीमत 65,446 रुपए, पुणे में 65,446 रुपए, बेंगलुरु में 66,086 रुपए, कोलकाता में 66,240 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत 66,790 रुपए एक्स शोरूम तय की गई है।

COMMENT