पोकरण विधानसभा में चुनावी माहौल सांप्रदायिक क्यों होता जा रहा है?

Views : 5210  |  0 minutes read
Pokhran

राजस्थान में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने तरीकों से माहौल बनाने में लगी है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह माहौल काफी गंभीर होता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं पोकरण की जहां चुनावी माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है। पोकरण में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव सांप्रदायिक होता जा रहा है।

Mahant-puri
Mahant-puri

पोकरण में भाजपा की ओर से तारतरा मठ के महंत प्रतापपुरी को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सिंधी-मुस्लिम धर्मगुरु ग़ाज़ी फ़कीर के बेटे सालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा है।
26 नवंबर को ही योगी आदित्यनाथ ने पोकरण में एक सभा की थी। सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘राहुल गांधी अजमेर शरीफ गए थे और वहां अपने गोत्र के बारे में बोले। अरे, राहुल आपके परनाना कहते थे कि वे एक्सीडेंटल हिंदू हैं। हमें हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए’
महंत प्रतातपुरी ने भी इसी सभा में कहा कि जब-जब यहां परीक्षण हुए हैं, तब-तब पोकरण की धरती सफल हुई है। अब 7 दिसंबर को परीक्षण होने वाला है। यह राष्ट्रभक्ति का यज्ञ है, इसमें मैं नहीं आप सब जीतेंगे।

इससे पहले 23 नवंबर को महंत प्रतापपुरी पोकरण के ही पास के गांव भणियाणा एक सत्संग में गए जहां उन्होंने धर्म के नाम पर वोट मांगे। रिटर्निंग अधिकारी ने प्रतापपुरी से इसको लेकर जवाब भी मांगा है।

26 नवंबर के ही दिन राहुल गांधी भी पोकरण में मौजूद थे। यहां वे सालेह मोहम्मद के समर्थन में पहुंचे और राहुल गांधी का सभा में कहना था कि आप कांग्रेस कार्यकर्ता हैं इसलिए आप प्यार से सारी बातें रखिए, उत्तेजित होने की ज़रूरत नहीं है। आप आरएसएस या भाजपा के लोग नहीं हैं। आप उनके बारे में भी तमीज़ से बोलेंगे। पीएम हों या सीएम आप हमेशा उनके बारे में सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे’

महंत प्रतापपुरी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सालेह मोहम्मद का यह तीसरा चुनाव है। वे पहले एक बार विधायक रह भी रह चुके हैं।

Pokhran-Congress
Pokhran-Congress

2013 में सालेह मोहम्मद को हार का सामना करना पड़ा था। वे बीजेपी के प्रत्याशी शैतान सिहं से 35000 वोटों के अंतर से हारे। लेकिन इस बार बीजेपी ने अलग दांव खेला है उन्होंने शैतान सिंह की टिकट काट कर महंत को आजमाया है।

आपको बता दें कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 55,000 मुस्लिम, 45,000 राजपूत और इतने ही दलित लोग हैं। ऐसे में कांग्रेस मुस्लिम वोटों के साथ साथ दलितों को अपनी ओर ढ़ालने की कोशिश में है। लेकिन बीजेपी ऐसा होने देना चाहती नहीं है और इसीलिए यहां का माहौल सांप्रदायिक बनाया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां बहुजन समाज पार्टी से तुलछाराम मेघवाल भी खड़े हो रहे हैं।

COMMENT