अचानक बदला अमेरिका का रुख, व्हाइट हाउस ने मोदी को किया अनफॉलो

Views : 3046  |  3 minutes read

अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कुछ ही दिनों बाद अचानक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है। व्हाइट हाउस ने 10 अप्रैल को पीएम मोदी व भारत के अन्य 5 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना प्रारंभ किया था।

भारत ने आगे बढ़कर की थी मदद

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना के कहर से कई हजार लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग संक्रमित हो गए। इस बीच अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मदद मांगी जिसके बाद इंडिया ने आगे बढ़कर अमेरिका की मदद की जिसके कुछ दिन बाद ही व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी सहित भारत के 5 अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था।

इन ट्विटर हैंडल को किया था फॉलो

दरअसल व्हाइट हाउस ने कुछ दिनों पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को फॉलो किया गया था।

COMMENT