पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ‘अखंड भारत’ के पोस्टर किसने लगाए?

Views : 5922  |  0 minutes read
chaltapurza.com

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो जाने के बाद पाकिस्तान की हुक़ूमत में हलचल मची हुई है। वहीं, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के कई हिस्सों में भारत समर्थित बैनर्स दिखाई देने पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां और आवाम हैरान हैं। ख़ास बात यह है कि इन बैनर्स पर शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान छपा हुआ है। इन बैनर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है..

chaltapurza.com

प्रेस क्लब के पास हर सड़क के खंभों पर लगे हैं बैनर्स

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के रहने वाले एक शख़्स ने इन बैनर्स को देख वीडियो बनाया। उसने यह भी बताया कि ऐसे पोस्टर इस्लामाबाद प्रेस क्लब के पास मौजूद हर सड़क के खंभों पर लगे हुए हैं। इसने आगे कहा कि, ‘इंडिया समर्थक इस्लामाबाद में आकर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, क्या हम दिल्ली या मुंबई जाकर ऐसे पोस्टर लगा सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान और हमारी आर्मी ऐसा कभी नहीं करती, अगर हम नहीं कर सकते तो कम-से-कम उनको (इंडिया) करने तो ना दें।’

बैनर्स हटाते हुए दिख रही है पाकिस्तानी पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान पुलिस राजधानी इस्लामाबाद में इन बैनर्स को हटाते हुए भी नज़र आ रही है। इससे यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि पाकिस्तान की राजधानी के इस्लामाबाद में भारत समर्थित बैनर्स सड़क किनारे वाकई में लगे हैं। एक भारतीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लगे अखंड भारत के पोस्टर। वहां के लोग पूछ रहे हमारे घर में आकर कौन लगा गया ऐसे पोस्टर और हम सोते रहे।’ पाकिस्तानी पुलिस के एक जवान को बैनर्स हटाते और इकठ्ठा करते देख एक भारतीय ट्विटर यूजर ने लिखा, इसलिए यह पाकिस्तानी है और इसमें कोई संदेह नहीं है।

पाक पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज किया मामला

इस्लामाबाद में आईएसआई हैडक्वार्टर और पुलिस स्टेशन के पास लगे इन बैनर्स पर शिवसेना नेता संजय राउत के संदेश लिखे हुए थे, जिन्हें हटाने के बाद पाक पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। बैनर्स के शीर्ष पर लिखा था, ‘महा-भारत एक कदम आगे। बैनरों पर लिखा था, आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’ ये बैनर्स किसने लगाए हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Read : अपनी बॉलिंग स्पीड से बल्लेबाजों में खौफ़ पैदा कर देने वाले इस क्रिकेटर ने भी लिया रिटायरमेंट!

जानकारी के लिए बता दें कि 6 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया। इस संकल्प को संसद के दोनों सदनों ने भी पारित कर दिया है।

 

COMMENT