राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Views : 871  |  3 minutes read
Rajasthan-Investment-Summit

राजस्थान निवेश सम्मेलन-2022 में देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने निवेश को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप राजस्थान में अगले 5 से 7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी समेत अलग-अलग क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘हम राजस्थान में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में अगले 5 से 7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इससे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से यहां नए रोजगार के 40,000 अवसर तैयार होंगे।’

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में होगा सबसे बड़ा निवेश

गौतम अडानी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं। इसमें हम 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है।’ अडानी ने आगे कहा कि इसके अलावा समूह राजस्थान में सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अडानी ग्रुप ने हाल ही में सीमेंट उत्पादन क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया है।

राज्य में अडानी की योजना में शामिल हैं कई परियोजनाएं

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि राजस्थान की अन्य परियोजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर का सुविधायुक्त बनाना, पीएनजी एवं सीएनजी के आपूर्ति नेटवर्क का विकास तथा स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना भी शामिल है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्पादित नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नई पारेषण परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा अडानी ने राजस्थान सरकार की अनूकूल औद्योगिक नीतियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को त्वरित फैसले लेने वाला बताते हुए कहा कि राजस्थान की अनूकूल औद्योगिक नीतियों से राज्य निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ेगा।

Read Also: एप्पल को पॉपुलर ब्रांड बनाने वाले स्टीव जॉब्स को भारत से मिला था सफ़लता का ज्ञान

COMMENT