बर्थडे: अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से की थी शादी, कुछ साल बाद हो गया था तलाक

Views : 7506  |  4 minutes read
Reena-Roy-Biography

हिंदी सिनेमा में 70-80 के देशक में जो अभिनेत्रियां बॉलीवुड में रहीं शायद ही आज उनका कोई सानी हो। इन्ही में से एक थी अभिनेत्री रीना। रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी, 1957 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। रीना फिल्मों के साथ ही अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही थी। उन्होंने कम उम्र में अपने घर की आर्थिक हालात को देखते हुए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

उनकी पहली फिल्म को किसी कारणवश रिलीज होने में दो साल का समय लगा था। वर्ष 1971 में फिल्म निर्देशक बी. आर. इशारा ने रीना को डैनी डेंजोंगप्पा के अपोजिट फिल्म ‘नयी दुनिया नये लोग’ में कास्ट किया था। हालांकि, यह फिल्म वर्ष 1973 में ​रिलीज हो सकीं। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानिए अभिनेत्री रीना रॉय के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

ऐसे बनी सायरा अली से रीना रॉय

अभिनेत्री रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है। उनके नाम को लेकर भी एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, उनकी मां शारदा रॉय हिंदू और पिता शाकिब अली मुस्लिम थे। जब उनके माता-पिता अलग हुए तो उनकी मां ने उनका और उनके सभी भाई-बहनों के नाम बदल दिए। तब उनकी मां ने उन्हें रूपा रॉय नाम दिया, जो फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद रूपा से रीना रॉय पड़ गया।

रीना के फिल्मी सफर की शुरुआत

माता-पिता के अलग होने के बाद परिवार की जिम्मेदारी रीना पर आ गई। चार भाई-बहनों में से रीना बड़ी थी। अभिनय में रुचि होने के कारण रीना ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया। रीना ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1972 में आई फिल्म ‘जरूरत’ से की। इस फिल्म में रीना ने डैनी डेंजोंगप्पा के साथ नजर आईं थी। इस फिल्म से ही रीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

उस दौर की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री

उस दौर में अभिनेत्री रीना रॉय का मुकाबला हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, रेखा जीनत अमान जैसी पॉपुलर अभिनेत्रियों संग था। ऐसे में रीना के लिए फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम पाना बड़ा ही चुनौतिपूर्ण था। डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में की, मगर उन्हें असल पहचान कालीचरण और नागिन से मिली। जो वर्ष 1976 में रिलीज हुई थी। ये उनके दिलकश अभिनय की ही देन थी कि फिल्म इंडस्ट्री में रीना बिना गॉडफादर के अपना एक सफल मुकाम पाने में कामयाब रहीं। अपने दौर में रीना सबसे ज्यादा रुपये लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी।

रीना रॉय की बेहतरीन फिल्में

वर्ष 1976 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ ने अभिनेत्री रीना रॉय को स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनके अपोजिट शत्रुघ्न सिन्हा थे। अभिनेत्री रीना और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी को पर्दे पर इतना पसंद किया गया कि दोनों ने अपने सिने करियर में करीब 11 हिट फिल्में की हैं। रीना की बेहतरीन फिल्मों  में ‘नागिन’ (1976), ‘जानी-दुश्मन’ (1979), ‘आशा’ (1980), ‘नसीब’ (1980), ‘बदले की आग’ (1982), ‘प्यासा सावन’ (1982), ‘हथकड़ी’ (1982) शामिल हैं।

7 साल तक रहा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रिश्ता

अभिनेत्री रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री और इससे ताल्लुक रखने वाले लोग इस बात से वाकिफ रखते हैं कि एक वक्त था जब रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मोहब्बत परवान पर थी। शादी के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना के साथ अपना रिश्ता नहीं तोड़ा। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मिलाप’ के सेट पर हुई।

इसके बाद फिल्म कालीचरण में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों ने तकरीबन कई साल साथ काम किया और कई हिट, सुपरहिट फिल्में दी। दोनों का रिश्ता कलगभग 7 साल तक चला, जिसके बाद शत्रुघन सिन्हा ने पूनम मीरचंदानी से शादी कर ली और रीना ने उस दौर के मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से। इस शादी से दोनों को एक लड़की सनम है। कुछ वक्त बाद दोनों अलग हो गए।

दीपिका पादुकोण ने एक्ट्रेस बनने से पहले की थी फ्रीलांस राइटिंग, नेशनल लेवल की रही हैं प्लेयर

COMMENT