पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की क्या है ख़ासियत?

Views : 7719  |  0 minutes read
chaltapurza.com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य गुजरात विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए अपनी ख़ास पहचान रखता है। वहीं, अब गुजरात दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम के लिए भी विश्व भर में जाना जाएगा।
राज्य के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है। 63 एकड़ जमीन पर तैयार किए गए इस स्टेडियम के निर्माण पर करीब 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा लोग बैठकर क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकेंगे। स्टेडियम के उद्धाटन के होने के बाद अहमदाबाद को विश्व क्रिकेट की दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी।

chaltapurza.com

मोटेरा में हुआ है सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम का निर्माण

दुनिया के इस सबसे बड़े खेल मैदान का नाम सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम रखा गया है। देश के महान राजनीतिज्ञ एवं पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म गुजरात के ही नडियाद में हुआ था। दुनिया का यह सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में बनकर तैयार हुआ है। 1,10,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है। इसकी खास बात यह है कि स्टेडियम का निर्माण 63 एकड़ जमीन पर किया गया है। स्टेडियम अगले एक महीने में रंग-रोगन के काम समेत पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

ये तमाम सुविधाएं बनाती हैं इस ​स्टेडियम को बेहद ख़ास

दुनिया का यह सबसे बड़ा स्टेडियम आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हैं। इसमें तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्टेडियम का स्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारेगा तो स्टेडियम में बैठने वाला प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख सकेगा।

Read More: मोटापा घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, जानिए गिलोय के अनेक फायदे

इसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा स्टेडियम में 75 कॉर्पोरेट बॉक्स तैयार किए गए हैं। पहली बार किसी खेल ग्राउंड में एलईडी लाइट की जगमगाहट होगी। स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के पास मेट्रो लाइन की सुविधा भी तैयार उपलब्ध होगी।

chaltapurza.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है यह स्टेडियम

उल्लेखनीय है कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेन्द्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम तैयार करने का ख्वाब देखा था। पीएम बनने के बाद मोदी के इस सपने को वर्तमान केन्द्रीय गृहमंत्री और जीसीए अध्यक्ष अमित शाह ने आगे बढ़ाया है। नए स्टेडियम का भूमि-पूजन जनवरी 2016 में किया गया था। करीब ढाई साल में स्टेडियम अब बनकर तैयार हो गया है। दिसम्बर के अंत तक इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हो सकता है। इसके बाद वर्ष 2020 से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा सकेंगे।

COMMENT