रणजी क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर, ये रिकॉर्ड्स भी कर चुके हैं अपने नाम

Views : 2594  |  3 minutes read
Wasim-Jaffer

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके विदर्भ के बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को रणजी क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जाफर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 41 साल के जाफर ने यह उपलब्धि नागपुर में केरल के खिलाफ मैच में हासिल की। जाफर रणजी में मुंबई और विदर्भ के लिए खेलते हैं। वे रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का रिकॉर्ड भी वसीम जाफर के ही नाम है।

उल्लेखनीय है कि वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में वर्ष 1996-97 में डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था। जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.10 की औसत से मात्र 1944 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वनडे में उन्होंने सिर्फ 10 ही रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में टेस्ट खेला था।

 

COMMENT