Valentine’s Day 2020 gift ideas: इस वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के लिए 5 टेक गिफ्ट्स

Views : 3708  |  3 min. read

दुनियाभर में वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। चंद घटों बाद बेसब्री से इंतजार किये जा रहे वेलेंटाइन डे का आगाज होने वाला है। लोगों ने अपने पार्टनर को सरप्राइज के साथ अपने प्यार को इजहार करने के तरीकों की खोज भी शुरू कर दी है।

आपके सामने जब अपने लवर के लिए गिफ्ट्स चुनने की बात आती है तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अधिकतर लोगों की दिवानगी गैजेट्स  में होती है। ऐसे में आप इस वेलेंटाइन डे पर उन्हें एक कूल गैजेट गिफ्ट करके उनके प्रति अपने प्यार को जाहिर करें। यकीन मानिए ये गिफ्ट्स उन्हें बेहद पसंद आने वाला है। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे कई गैजेट्स जिन्हें आप वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट्स कर सकते हैं।

एप्पल आईफोन-11

Apple iPhone 11 पिछले साल का फ्लैगशिप है और इसकी कीमत 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 64,900 रुपये से शुरू होती है। ऑनलाइन खऱीदने पर ग्राहक को एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी होगा। 128GB स्टोरेज विकल्प 69,900 रुपये से थोड़ा अधिक महंगा है, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है।

Apple iPhone 11 कैमरा, प्रोसेसर के साथ-साथ बैटरी लाइफ के मामले में iPhone XR का अपग्रेड वर्जन है। इसमें बैक कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड और वाइड के साथ दो 12MP कैमरे हैं, जबकि प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप iPhone 11 प्रो और प्रो मैक्स में देखने को मिलती है। यह 6 कलर ऑप्शन परपल, येल्लो, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट-9

सैमसंग वेलेंटाइन डे ऑफर चला रहा है, जिसके तहत ग्राहक गैलेक्सी नोट 9 को 7,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीद सकत हैं। गैलेक्सी नोट 9 का 8 जीबी रैम + 512 जीबी रोम मॉडल ऑफर के बाद 77,900 रुपये में उपलब्ध है। इस फ्लैगशिप फोन की खासियत एस पेन का सपोर्ट होना है, जिसका इस्तेमाल सेल्फी को दूर से लेने के लिए किया जा सकता है, म्यूजिक प्लेबैक आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। यह फोन 6.4-इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले, अच्छा प्रदर्शन करने वाले डुअल कैमरा और 4000एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

इंस्टेंट कैमरा

हालांकि वे DSLRs के लिए एक प्रतियोगिता नहीं हो सकते हैं, लेकिन तत्काल कैमरे एक बड़ी हिट हैं। खैर, क्योंकि वे आपको तुरंत फोटो देते हैं! इंस्टेंट कैमरा के रेट्रो वाइब गैजेट की डिमांड को और बढ़ाते हैं।

किंडल

यदि चलते-फिरते पुस्तकें पढ़ना आपके साथी के शौक में से एक है, तो आपको उसे किंडल गिफ्ट कर खूबसूरत सरप्राइज देना चाहिए। इस डिवाइस में विभिन्न भाषाओं में कई ईबुक हैं।

हेल्थ बैंड

यदि आपका साथी एक फिटनेस उत्साही है (और भले ही वह नहीं है), इससे बेहतर उपहार कोई हो ही नहीं सकता है। यह उपकरण आपके साथी को उसकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों, व्यायाम, सोने के समय और सही वजन को बनाए रखने में मदद करेगा।

COMMENT