
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में हुआ था। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को शैव संप्रदाय ने 11 अगस्त को और वैष्णव संप्रदाय आज 12 अगस्त को मना रहा है। इस शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए हम लाए है कुछ शुभकामनाएं संदेश, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर जन्माष्टमी का पर्व सेलिब्रेट कीजिए…
1.
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
2.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की
हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में
लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
3.
कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
4.
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
5.
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
6.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
7.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा
8.
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गाएं,
मिलकर सब हम जश्न मनाएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
9.
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
10.
गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
11.
यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,
हम भूलनहार, वो पालनहार
हरे कृष्णा!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
12.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी
13..
राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जनमाष्टमी का दिन खास।
14.
चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!
15.
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
तो बिना देरी किए अपनों के साथ शेयर करें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं।