फिल्म ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ में पॉपुलर पंजाबी सिंगर के अपोजिट लीड में नज़र आएंगी सुरभि ज्योति

Views : 10408  |  0 minutes read
Surbhi-Jyoti

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करेगी। फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में पॉपुलर पंजाबी सिंगर-एक्टर जस्सी गिल होंगे। सुरभि कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘नागिन’ और ज़ी टीवी के ‘कुबूल है’ जैसे शो में काम कर चुकी है। उन्होंने कुबूल है में ज़ोया और नागिन-3 में बेला/श्रावणी का किरदार निभाया, जोकि काफ़ी पॉपुलर रहा है। ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी। इस बात की पुष्टि खुद सुरभि ज्योति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की। उन्होंने यह भी बताया कि उनके को-स्टार के रूप में जस्सी गिल भी साथ नज़र आएंगे।

Surbhi-Jyoti-and-Jassi-Gill

रेडियो जॉकी भी रह चुकी है सुरभि

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई, 1988 को पंजाब राज्य के जलंधर शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद सुरभि ने हंस राज महिला कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अपनी स्नातक की पढ़ाई के दौरान वह डिबेट्स में भाग लिया करती थी। यह टीवी एक्ट्रेस एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जलंधर से अंग्रेजी में मास्टर्स की पढ़ाई कर चुकी है।

सुरभि ज्योति ने अपने प्रोफेशनल कॅरियर की शुरुआत क्षेत्रीय थिएटर और फिल्मों से की। वह बतौर रेडियो जॉकी भी काम कर चुकी है। जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुरभि ने इससे पहले कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वह पंजाबी फिल्म ‘इक कुडी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ में काम कर चुकी है। इसके अलावा 31 वर्षीय सुरभि ने पंजाबी टेलीविजन सीरीज ‘अखियां तों दूर जायी ना’ और ‘कच्च दिया वांगा’ में भी काम किया है। अब वह इस बॉलीवुड ​फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है।

Jassi-Gill
बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार जस्सी गिल

प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार है। वे हिंदी सिनेमा में एक के बाद नई फिल्में साइन कर रहे हैं। जस्सी गिल का असल नाम जसदीप सिंह गिल है। अपने कॅरियर की शुरुआत में जस्सी ने काफ़ी स्ट्रगल किया था। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में कार वॉश करने तक का काम किया। करीब 3 साल के संघर्ष के बाद साल 2011 में जस्सी गिल ने पंजाबी म्यूज़िक इडस्ट्री में ‘बैचमेट’ गाने से डेब्यू किया, लेकिन उन्होंने प्रसिद्धि वर्ष 2013 में ‘लांसर’ गाने से मिली थी।

आईसीसी ने बदला सुपरओवर का नियम, ऐसे होगा फाइनल और सेमीफाइनल में जीत का फैसला

वर्ष 2014 में पंजाबी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज 420’ से उनका फिल्मी कॅरियर शुरु हुआ। 2018 में जस्सी गिल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘हैप्पी फ़िर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई बॉलीवुड फिल्म साइन कर चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में कंगना रनौत के साथ ‘पंगा’ और ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ प्रमुख है। फिल्म ‘सोनम…’ में जस्सी गिल और सुरभि ज्योति के अलावा ब्रजेन्द्र काला और नीलू कोहली भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

COMMENT