क्यों दूर है लाइम लाइट से धर्मेन्द्र की पहली पत्नी, जानिए प्रकाश कौर के बारे में 

Views : 7305  |  0 minutes read

सनी देओल ने शेयर की मां की तस्वीर, लिखा – ‘मेरी मां, मेरा संसार’

धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में बहुत कम सिने प्रेमी ही जानते होंगे। कारण यह है कि वे लाइम लाइट से दूर रहती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर की, जिनके साथ धर्मेंन्द शादी के बंधन में 1954 में 19 साल की उम्र में बंधे थे। उन दोनों से उनके चार संतान हुईं, जिनमें दो बेटे अजय सिंह (सनी) और विजय सिंह (बॉबी) तथा दो बेटियां विजेता और अजेता देओल हैं।

हाल ही प्रकाश कौर की तस्वीर उनके बेटे सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। तस्वीर में मां प्रकाश कौर अपने बेटे सनी देओल के गले लगी हुई हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सनी देओल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। सनी देओल ने लिखा – ‘मेरी मां ही मेरा संसार है।’ सनी देओल के इस पोस्ट से हम इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी मां को कितना प्यार करते हैं।

View this post on Instagram

My mom my world

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

जबकि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी को तो हम सब जानते ही हैं। ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी, जिनसे उनकी शादी 2 मई, 1980 को हुई थी। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, साथ ही एक सांसद भी है। हेमा व धर्मेंद्र के दो बेटियां – ईशा और आहना हैं। वहीं धर्मेंद्र शायद पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी दो-दो फैमिली हैं और उनके कुल छह बच्चे हैं।

लेकिन प्रकाश कौर की एक झलक पाना भी मुश्किल हो जाता है। बीते साल प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र ने नए साल का जश्न मनाया था। इस जश्न की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
खास बात यह है कि सनी देओल की मां प्रकाश कौर की तरह ही सनी की पत्नी पूजा देओल और दोनों बहनें विजेता अजीता देओल भी लाइम लाइट से दूर हैं।

आपको बता दें, बॉबी और सनी अपनी मां के साथ रहते हैं, लेकिन 82 साल के धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। इसी के बाद से दोनों अलग हो गए।

धर्मेंद और हेमा मालिनी ने करीब 30 फिल्मों में काम किया। साथ काम करते-करते दोनों का अफेयर हो गया। यह बात प्रकाश को भी पता थी लेकिन वो धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुईं। इसलिए हेमा और धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूला और शादी कर ली। प्रकाश कौर कभी मीडिया के सामने नहीं आईं, लेकिन पति की दूसरी शादी के दर्द को वो भी मीडिया से छिपा ना सकीं।

धर्मेंद्र के बारे में प्रकाश कौर ने कहा था – ‘वो मेरी जिंदगी के पहले और आखिरी आदमी हैं। वो मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और इज्जत भी करती हूं। जो होना था हो गया। मुझे समझ नहीं आता कि इसके लिए मुझे उन्हें जिम्मेदार ठहराना चाहिए या मेरी किस्मत को। वो मुझसे कितने भी दूर हों, लेकिन मैं जानती हूं कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी वो मेरे पास होंगे।’

COMMENT