ट्रोलिंग के जवाब में कहा, हम बोलेगा तो बोलोगे कि….

Views : 4973  |  0 minutes read

प्राण पर फिल्माया सॉन्ग ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है…’ अपने समय में काफी प्रचलित हुआ था। इस गाने को कई बार लोग अपनी परिस्थितियों के अनुसार भी उपयोग करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ किया है हमारी माननीय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने। दरअसल सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हाल ही एक इवेंट में उन्होंने बड़ा ही अटपटा—सा बयान दिया था। उन्होंने मंदिर में प्रवेश पर हो रहे घमासान पर कहा था कि सभी को प्रार्थना करने का अधिकार है लेकिन किसी चीज को अपवित्र करने का नहीं। ये तो कॉमन सेंस की बात है। क्या आप पीरियड्स के ब्लड में भीगा हुआ सैनेटरी नेपकिन अपने दोस्त के घर लेकर जाएंगे? नहीं ले जाएंगे और क्या आपको लगता है कि ऐसी ही काम आपको भगवान के घर यानी मंदिर जाते समय करना चाहिए? यही अंतर है और ये मेरी निजी राय भी है। स्मृति के इस बयान ने सभी को खासकर युवाओं को काफी नाराज किया था। उनकी इस बात को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

इस ट्रोलिंग से परेशान स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके मुंह पर पट्टी बंधी हुई है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है…।’ गौरलतब है कि यह फोटो स्मृति के फेसस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक सीन का स्क्रीन शॉट है। हालांकि स्मृति के इस फोटो को लेकर भी अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

COMMENT