सैमसंग ने दुनिया का पहला दही जमाने वाला रेफ्रिजरेटर किया लॉन्च

Views : 4739  |  3 minutes read

सैमसंग कंपनी ने Curd Maestro™ नाम से दही जमाने वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। इस रेफ्रिजरेटर को भारतीय लोगों की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते हुए ही मार्केट में लॉन्च किया है। भारत में वर्षों से Samsung एक बड़ा विश्वसनीय कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है और Curd Maestro™ रेफ्रिजरेटर आने वाले समय में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट होगा।

नेशनल डेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (NDRI) ने किया टेस्ट-

नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट(NDRI) ने सैमसंग के इस कर्ड माएस्ट्रो™ में दही बनाने की प्रक्रिया का परीक्षण किया और सिफारिश की है।

गाढ़ेपन के साथ दही जमाता है Curd Maestro™-

भारतीय खाने में दही का विशेष महत्व है और लोग हर मौसम में इसका खाने के दौरान उपयोग करते हैं। Curd Maestro™ रेफ्रिजरेटर कम समय में दही जमाता है और दही को फरमेंट करने के साथ ही गाढ़ेपन के साथ जमाता भी है।

दही जमाने की प्रक्रिया को आसान करने वाला यह रेफ्रिजरेटर 244 लीटर, 265 लीटर, 314 लीटर व 336 लीटर की क्षमता में मार्केट में उपलब्ध होगा। इसमें 5 मोड भी दिए गए हैं। सैमसंग के रेफ्रिजरेटर की नई श्रृंखला में अधिक स्टोरेज स्पेस उपलब्ध करवाते हुए कम बिजली खपत का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन का कहना है कि सैमसंग के इस रेफ्रिजरेटर में सुविधा अनुसार, ज्यादा स्टोरेज स्पेस और कम बिजली खपत जैसे खास फीचर्स का ध्यान रखा गया है और साल 2020 की यह नई रेंज बाजार में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी।

Read more: सावधान! क्या आपने भी फेसबुक पर अपना नंबर कर रखा है पब्लिक?

 

COMMENT