राजस्थान : कैसे और किस उम्र के बेरोजगारों के खाते में आएंगे 3000 रूपये, ऐसा है पूरा गणित

Views : 7304  |  0 minutes read

राहुल गांधी ने जहां लोकसभा चुनावों से पहले गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का वादा किया वहीं अब राजस्थान की नई-नवेली गहलोत सरकार ने बेरोजगारों से किया अपना वादा पूरा करने का दावा किया है। राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए भत्ता लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य के हर बेरोजगार के खाते में हर महीने के आखिर में 3000 रुपये डाल दिए जाएंगे।

सीएम गहलोत ने ऐलान करते हुए कहा 1 मार्च से 3500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता हर बेरोजगार युवा को दिया जाएगा। इस भत्ते में लड़कों को 3000 रुपए हर महीने और लड़कियों को 3500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

सरकार के इस ऐलान के बाद बेरोजगार लोगों के खेमे में जहां खुशी की लहर दौड़ी वहीं यह उत्सुकता भी चरम पर पहुंच गई कि आखिर सरकार किसे ये भत्ता देगी और इसके लिए क्या शर्तें तय की गई हैं? तो चलिए हम आपको बेसिक से इसका पूरा गणित समझाते हैं और बताते हैं क्या है इस योजना के नियम और किस उम्र के बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा।

कौन आवेदन कर सकता है?

– सामान्य वर्ग के बेरोजगार (अधिकतम 30 साल उम्र)

– एससी और एसटी वर्ग के बेरोजगार (अधिकतम 35 साल उम्र)

– एजुकेशन क्वालिफिकेशन – ग्रेजुएशन

– राजस्थान में जन्मे युवा ही ले सकेंगे इसका लाभ

क्या करना होगा ?

सरकार की बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी रोजगार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। आप ऑनलाइन आवेदन खुद से य़ा किसी ई-मित्र से भी करवा सकते हैं।

क्या-क्य़ा होना चाहिए ?

– मान्यता प्राप्त यूनविर्सटी से ग्रेजुएशन की डिग्री

– आधार कार्ड और बैंक अकाउंट्स की डिटेल

– मूल निवास प्रमाण-पत्र

– लिविंग सर्टिफिकेट

COMMENT