राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, वल्लभनगर सीट पर बाद में होंगे चुनाव

Views : 2727  |  3 minutes read
ECI-Rajasthan-Bypoll

राजस्थान में पिछले एक साल के भीतर चार विधायकों के निधन हो जाने की वजह से खाली चल रही सीटों पर जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान रिक्त चल रही चार में से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आज मंगलवार को प्रदेश की तीन सीटों राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है। वल्लभनगर सीट पर अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। तीन सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग होगी।

17 अप्रैल को वोटिंग और 2 मई को नतीजे

राजस्थान में तीनों सीटों पर 23 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू होंगे। 30 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 31 मार्च को नामांकन की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे। प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तीनों क्षेत्रों में आचार संहिता लग गई है।

सहाड़ा, सुजानगढ कांग्रेस और राजसमंद भाजपा के पास

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, सुजानगढ सीट मास्टर भंवरलाल के निधन की वजह से खाली हुई है। वहीं, भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन की वजह से राजसमंद सीट खाली हुई। इस तरह 3 विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा विधायक थे। इन उपचुनावों में कांग्रेस-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है। कांग्रेस और भाजपा अब उम्मीदवार चयन करने की कवायद शुरू हो गई।

Read More: केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

COMMENT