पीवी सिंधु फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली सूची में 13वें स्थान पर, एकमात्र भारतीय महिला एथलीट

Views : 4184  |  0 minutes read
chaltapurza.com

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु देश की एकमात्र महिला एथलीट हैं, जो फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलिट्स की सूची में शामिल है। इस सूची में पहले पायदान पर अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं। फोर्ब्स द्वारा मंगलवार को जारी दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट 2019 सूची में सिंधु 5.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में सिंधु दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में 13वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की 15 महिला खिलाड़ियों की यह सूची जारी की है।

सूची में शामिल है 50 लाख अमेरिकी डॉलर कमाई वाली एथलीट

फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में उन महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनकी कमाई 50 लाख अमेरिकी डॉलर है। फोर्ब्स ने कहा कि इस सूची में एथलीट्स की कमाई जून 2018 और 2019 के बीच पुरस्कार राशि, वेतन, बोनस, विज्ञापन आदि राशि शामिल है। इस वर्ष एथलीट्स की कुल कमाई 146 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो पिछले वर्ष 130 मिलियन डॉलर से अधिक है।

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु के परिवार का हर सदस्य है स्पोर्ट्स पर्सन, ओलम्पिक में सिल्वर जीतकर बनीं स्टार शटलर

इस सूची में सेरेना विलियम्स टॉप पर मौजूद हैं, जिनकी कुल कमाई 29.2 मिलियन डॉलर है। इस सूची में जापान की नाओमी ओसाका को दूसरा स्थान मिला हैं, उसकी कुल कमाई 24.3 मिलियन अमरीकी डालर है। ओसाका ने वर्ष 2018 के यूएस ओपन का खिताब जीता था। इस खिताबी मुकाबले में उसने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को हराया था।

पीवी सिंधु के बारे में फोर्ब्स ने कहा कि, ‘सिंधू भारतीय बाजार में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। साल 2018 के अंतिम सीजन में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।’

COMMENT