देश की 7वीं महिला फाइटर पायलट बनी राजस्थान की ये बेटी

Views : 5937  |  0 minutes read

देश में अब एक और महिला फाइटर पायलट के रूप में अपने सपनों की उड़ान भरने जा रही है। राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली प्रिया शर्मा ने देश की 7वीं और राजस्थान की तीसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।

प्रिया ने इंडियन एयरफोर्स एकेडमी डिंडिगुल से पासआउट होने के बाद अपने देश और अपने परिवार ​का नाम उंचा किया है। प्रिया से पहले राजस्थान की ही मोहना सिंह और प्रतिभा भी ये मुकाम हासिल कर चुकि है। शनिवार को ​तमिलनाडू के डिंडिगुल शहर में आयोजित हुई कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में 139 फ्लाइंग कैडेट्स पासआउट हुए जिनमें से देशभर की 24 महिलाओं को फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है।

राजस्थान की प्रिया ने फाइटर पायलट बनने की ट्रेनिंग की पहली और दूसरी स्टेज 2017 में डिंडिगुल और हैदराबाद के हकीमपेट से पूरी की है। अब प्रिया को कर्नाटक के बीदड़ स्थित एयरफोर्स स्टेशन से आगामी जनवरी माह में अपनी थर्ड स्टेज पूरा करना है।

प्रिया के पिता भी बीदड़ एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यरत थे जहां उन्होनें बचपन से ही हवा में तेज गति से उड़ते फायटर प्लेनों को देखा करती थीं जिसके बाद उन्होनें भी फायटर पायलट बनने का सपना अपनी आंखो में सजा लिया।

इससे पहले राजस्थान की मोहना सिंह को देश की पहली महिला फायटर पायलट होने का गौरव हासिल हुआ था जिनके साथ मध्यप्रदेश की अवनि चतुर्वेदी को भी कमिशन किया गया था।

COMMENT