एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 की तारीख आगे बढ़ाई, अब इस दिन से होगी एक्जाम

Views : 2863  |  3 minutes read
UGC-NET-Exam-Dates

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षा पहले 16 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाली थी, लेकिन एनटीए ने इन्हें एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब ये परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीखों और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) की परीक्षा तिथियों में टकराव हो रहा था।

परीक्षार्थियों के अनुरोध पर एनटीए ने बदली तिथियां

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 के स्थगन के बारे में कहा, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आईसीएआर की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। इसे देखते हुए यूजीसी-नेट परीक्षा को 24 सितंबर, 2020 से आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है।’

Read More:  केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को दी मंजूरी

उन्होंने आगे कहा कि कुछ परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होना था, ऐसे में उन्होंने अनुरोध किया था कि परीक्षा की तारीख बदली जाए। इसके बाद अब एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा की ति​थियां एक सप्ताह आगे बढ़ाने का ​निर्णय किया है।

UGC-NET-Exam-2020-

COMMENT