अगर आप किसी के प्यार में हैं तो जल्द हो सकते हैं मोटे, जानिए क्यों

Views : 7758  |  0 minutes read
love-couple

प्यार का रिश्ता कितना खास होता है, ये तो हर प्यार करने वाला बाखूबी जानता है। ये एहसास कभी आपको रूला देता है, तो कभी बहुत सारी खुशियां भी दे देता है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि ये ही प्यार का रिश्ता आपकी सेहत से भी जुड़ा हुआ है तो क्या आप यकीन करेंगें? जी हां, अगर आप प्यार में है तो हो सकता है कि आप जल्द ही मोटे भी होने लगें।

यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक स्टडी में ये बात सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ‘सेंट्रल क्वींलैंड यूनिवर्सिटी’ की एक स्टडी के मुताबिक, जब लोग किसी के साथ प्यार के रिश्ते में बंधे होते हैं या उनको किसी से प्यार होता है तो उनका वजन बढ़ने की संभवना सामान्य से ज्यादा होती है। बता दें कि शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया है।

love-couple

इस स्टडी में अलग-अलग जीवनशैली के सिंगल्स और कपल दोनों तरह के लोगों को शामिल किया गया था। शोधकर्ताओं ने स्टडी में शामिल पुरुष और महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की तुलना करने के बाद ये नतीजे घोषित किए हैं। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्यार और वजन बढ़ने का एक दूसरे से गहरा संबंध है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे आखिर क्या मुख्य कारण हो सकते हैं :

— दरअसल, जब लोग किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो शुरूआत में तो सब सही रहता है, लेकिन कुछ समय के बाद उनमें अपने पार्टनर को इंप्रेस करने की भावना खत्म हो जाती है। जिससे वो खुद पर ध्यान देना भी कम कर देते हैं। इस कारण अनजाने में ही लोगों का वजन बढ़ने लगता है।

– इसका एक अन्य मुख्य कारण बदली हुई जीवनशैली भी हो सकती है। जो लोग प्यार में होते हैं वो लोग जिम जाकर एक्सरसाइज करने के बजाए अपना ज्यादातर समय पार्टनर के साथ घर में रहकर ही गुजारना पसंद करते हैं, जिससे वजन बढ़ने की संभावना भी ज्यादा रहती है।

– इसका तीसरा कारण खुशियां भी हैं। अक्सर जब लोग प्यार में होते हैं तो वो बेहद खुश रहते हैं और जब हम खुश होते हैं तो हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन ऑक्सीटोसिन और डोपामाइन निकलते हैं। इन हैप्पी हार्मोन से चॉकलेट, वाइन और ज्यादा कैलोरी वाली चीजें खाने की इच्छा होती है, जो वजन बढ़ाने का काम करती हैं।

COMMENT