चाय की परफेक्ट चुस्की के लिए जयपुर की इन टी स्टॉल्स पर एक बार जरूर जाएं

Views : 8560  |  0 minutes read
tea stalls in jaipur

ठंक के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और इस सीज़न में जो चीज़ सबसे ज्यादा राहत देती है, वो है एक कप चाय। चाहे आप वर्किंग पर्सन हों या फिर स्टूडेंट, सुबह—शाम बस एक शानदार चाय की चुस्की अगर मिल जाए, तो मूड सैट हो जाता है। हमारे गुलाबी शहर में भी ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां की चाय पीकर आप अपने दिन को बेहतरीन बना सकते हैं। आज हम आपको जयपुर की ऐसी ही कुछ बेहतरीन टी—स्टॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं :

1. साहू चाय :

sahu tea stall

पुरानी सिटी में मौजूद ये बेहतरीन चाय स्टॉल पिछले कई सालों से लोगों की फेवरेट बनी हुई है। चौड़ा रास्ता में गोलछा सिनेमा के पास बनी इस छोटी सी चाय की दुकान के लाखों दीवानें हैं। अक्सर लोग यहां अपना समय निकाल कर चाय की एक चुस्की का आनंद लेने आते हैं।

2. गुलाब जी चाय वाले :

gulab ji chai wale

एम आई रोड में बनी ये चाय की स्टॉल पिछले 70 सालों से लोगों के दिलों पर राज़ कर रही है। दूर—दूर से आए लोग भी यहां की चाय का आनंद लिए बिना वापस नहीं जा पाते हैं। यहां की स्पेशल चाय की एक चुस्की भी आपके दिन की बेहतरीन शुरूआत के लिए काफी है।

3. दरियाव :

dariyaav tea

टोंक रोड में बनी चाय की ये शॉप फिलहाल यंगस्टर्स और कोचिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनी हुई है। यहां की केसर चाय सबसे पॉपुलर है। कोचिंग स्टूडेंट्स अक्सर सुबह और शाम को यहां चाय पीने आते हैं, जहां वो अपने दोस्तों के साथ एक अच्छी चाय की चुस्की के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर सकते हैं।

4. टपरी :

tapri the tea house

लालकोठी में बना इस कैफे को लांचिंग के साथ ही अपनी शानदार चाय के लिए पहचान मिली। यंगस्टर्स के बीच जहां कैफेज् काफी पॉपुलर रहे हैं, वहीं टपरी कैफे ने उन्हें टेस्टी फूड के साथ बेहतरीन चाय का मज़ा भी दिया और इसी खासियत ने टपरी कैफे को पॉपुलर बना दिया। यहां की चाय लोगों को इतनी पसंद आई कि अब टपरी की एक और ब्रांच सी—स्कीम में भी खुल चुकी है। जहां का रूफटॉप एंवायरमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

तो अगर आप भी चाय के शौकीन है और आपने अब तक इनमें से एक भी जगह एक्सप्लोर नहीं की है, तो आप जरूर कुछ शानदार मिस कर रहे हैं।

COMMENT