केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी, अक्षय ऊर्जा में होगा 1500 करोड़ का निवेश

Views : 1050  |  3 minutes read
Union-Cabinet-Meeting

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) का जो कार्यकाल है, उसको एक अप्रैल, 2022 से अगले 3 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय कर लिया गया है। अब एनसीएसके का कार्यकाल 31 मार्च, 2025 तक होगा।

मंत्रिमंडल ने इरेडा में 1500 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय कैबिनेट ने रिन्युअल एनर्जी सेक्टर के विकास के लिए भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड यानि इरेडा (IREDA) में 1500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निर्दिष्ट ऋण खातों में उधारकर्ताओं को छह महीने के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर के अनुग्रह भुगतान की योजना को भी मंजूरी दी है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कई क्षेत्रों के लिए अहम और बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

Read Also: सभी राज्यों में सामुदायिक रसोई खोलने की मॉडल योजना बनाए केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

COMMENT