शूटिंग वर्ल्ड कप में पहले मनु ने फिर इलावेनिल ने दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

Views : 4767  |  0 minutes read

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को चीन के पुतियान में चल रहे निशानेबाजी आईएसएसएफ विश्व कप में महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। 17 वर्षीय मनु ने निशानेबाजी में नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर 244.7 अंक प्राप्त किए।

मनु से पहले 10 मीटर इवेंट का महिला जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन की रेंक्शिन जियान के नाम था, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 243.3 अंकों के साथ नवंबर, 2018 में कुवैत में बनाया था।

इस प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग के 10 मीटर इवेंट में रजत पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने 241.9 अंक प्राप्त किए और कांस्य पदक जीतने वाली चीन की कियान वांग ने 221.8 अंक हासिल किए। वहीं इस टूर्नामेंट में भाग ले रही भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल में छठे स्थान पर रही। पुतियान में यह टूर्नामेंट 17 से 23 नवंबर तक चलेगा, यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

वहीं भारत की इलावेनिल वलारिन ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता लिया है। उन्होंने विश्व कप फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीता है।

पुरुष वर्ग में दिव्यांश ने जीता स्वर्ण पदक

एक ओर भारतीय युवा निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने भारत के लिए आज तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल में जीत हासिल की है।

वहीं पुरुष वर्ग में भारत के अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

टोक्यो ओलम्पिक कोटा पहले हासिल कर चुकी हैं मनु

इससे पहले मनु और यशस्विनी ने अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के 10 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में पहले ही क्वालिफाई कर कोटा प्राप्त कर लिया था। मनु ने म्यूनिख में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में चौथा स्थान हासिल कर ओलम्पिक कोटा हासिल किया था। वहीं यशस्विनी ने रियो डि जेनेरियो में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर ओलम्पिक कोटा हासिल किया था।

वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाली मनु बनी दूसरी भारतीय शूटर

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत की दूसरी शूटर बन गई हैं। उनसे पहले भारत के लिए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू ने गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

इससे पूर्व कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मुन ने दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाई से चूकी

पुतियान में चल रही निशानेबाजी में मनु बुधवार को महिला वर्ग के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालिफाई करने से चूक गई थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु ने 583 स्कोर किया था।

 

COMMENT