Lakme Fashion Week 2019 : 1999 में हु​आ था पहला फैशन वीक, पहले होता था दिल्ली में

Views : 7488  |  0 minutes read

तब्बू के स्टाइलिश अंदाज के साथ 29 जरवरी को लैक्मे फैशन वीक का आगाज हुआ। इस दौरान बी—टाउन के कई और सेलेब्स भी नजर आए। अब तीन फरवरी त​क चलने वाले इस वीक में कई सेलेब्स विभिन्न डिजाइनर्स के आउटफिट्स को प्रजेंट करेंगे। फैशन की दुनिया में इस वीक को काफी खास माना जाता है और हर डिजाइनर को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। फैशन की दुनिया में क्या ट्रेंड है, कौनसी नई मॉडल्स हैं, डिजाइनर्स का खास कलेक्शन, फेब्रिक, कलर्स आदि की तो फैशन वीक के दौरान हमेशा बात होती है। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे। आइए आपको फैशन वीक से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें बताते हैं…।

— फैशन वीक की शुरुआत की बात करें तो सबसे पहले वीक का कॉन्स्पेट 1999 में आया।
— इसके बाद साल 2000 में 17 से 23 अगस्त तक दिल्ली में पहला फैशन वीक आयोजित हुआ।
— ताज पैलेस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए पहले फैशन वीक में 33 डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया था।
— 2005 से दिल्ली की बजाय मुम्बई में इसका आयोजन होने लगा।
— फैशन वीक आयोजित कराने वाली कंपनी का नाम ‘फैशन डिजाईन काउंसिल ऑफ इंडिया’ है
— चूंकि इस कम्पनी को लैक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट की ओर से स्पॉन्सर किया जाता है इसलिए इस फैशन वीक का नाम लैक्मे फैशन वीक है
— वीक के शुरुआती दिनों में नाओमी कैंपबेल जैसी इंटरनेशनल मॉडल शो का हिस्सा हुआ करती थीं।
— धीरे—धीरे वीक में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होना शुरू हुए और अब तो उनके बिना वीक अधूरा सा लगता है।
— बॉलीवुड सेलेब्स की चकाचौंध के कारण यह इवेंट काफी चर्चा में रहने लगा और इस ​वीक का कवरेज बड़े लेवल पर होने लगा।
— बॉलीवुड के कलाकारों के कारण ही वीक में शो स्टॉपर का ट्रेंड आया। डिजाइनर्स अपने पसंदीदा कलाकारों को शो को क्लोज करने के लिए बुलाने लगे।
— वीक के शुरुआती शोज के फेवरिट कलाकारों में मलाइका अरोड़ा, चित्रांगदा सिंह, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण जैसे मॉडल्स का नाम शामिल है।
— सब्यसाची मुखर्जी को इसी फैशन वीक से पहला ब्रेक मिला था।
— मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलयानी, सब्यसाची मुखर्जी, रितु कुमार, रितु बेरी, रोहित बल जैसे डिजाइनर्स शुरुआती दिनों में इस वीक की जान हुआ करते थे। इनके डिजाइंस देखने के लिए खास तौर पर लोग आया करते थे।
— यह मेगा फैशन वीक साल में दो बार होता है।
— पहला फैशन वीक फरवरी में ‘समर /रिसॉर्ट’ होता है और दूसरा फैशन वीक ‘विंटर/ फेस्टिव’ होता है।
— लैक्मे की ब्रांड एम्बेसेडर होने के कारण क्लोजिंग सेरेमनी में अधिकतर करीना कपूर खास शिरकत करती हैं। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी वे इस वीक का हिस्सा बनी थीं।
— यह ​वीक ना सिर्फ यंग डिजाइनर्स को ​बल्कि डिजाइनिंग स्टूडेंट्स को भी प्लेटफॉर्म देता है।

समर/ रिसॉर्ट 2019 की देखें कुछ फोटोज…

 

 

 

 

 

 

 

COMMENT