फिल्म ’83’ में नज़र आने वाले पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की इस खूबी के बारे में नहीं जानते होंगे आप

Views : 7026  |  4 minutes read
chaltapurza.com

पंजाब भारत के सबसे सम्पन्न राज्यों में से एक राज्य हैं। कहते हैं कि पंजाब धन संपदा के मामले में जितना अमीर है उतना ही कल्चरली भी रिच है। चाहे बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लाइफ स्टाइल या फिर देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती होने की बात हो, पंजाब के लोग हर क्षेत्र में अन्य राज्यों से आगे की नज़र आते हैं। ऐसा कहा जाता है पंजाब के दूसरे घर में से कोई न कोई सदस्य म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े काम में मिल जाएगा। जी हां, आपने पॉपुलर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का नाम तो सुना ही होगा। सिंगिंग के अलावा वो अब फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं। आइये जानते हैं हार्डी संधू के बारे में यहां सब कुछ..

chaltapurza.com

रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में एक्टिंग करते दिखेंगे हार्डी

हार्डी संधू के बारे में बहुत कुछ बताने से पहले हम आपको सबसे ताज़ा अपडेट से रूबरू करा देते हैं। 1983 के क्रिकेट विश्वकप चैंपियन भारत पर बन रही बॉलीवुड फिल्म ’83’ में हार्डी संधू नज़र आने वाले हैं। हार्डी इस फिल्म में मशहूर ऑलराउंडर खिलाड़ी मदन लाल का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। ये वहीं मदन लाल हैं जिन्होंने 1983 के विश्वकप फाइनल में विपक्षी टीम के सभी महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। जिसकी बदौलत भारत पहली बार क्रिकेट विश्वकप जीतने में कामयाब रहा था। हालांकि इस फिल्म में हार्डी के किरदार का नाम बलविंदर सिंह संधू है। इस फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर कबीर खान कर रहे हैं। रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल निभाते हुए दिखेंगे। रणवीर फिल्म ’83’ में कपिल देव का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म की कास्ट में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर जैसे कई नाम शामिल हैं।

chaltapurza.com
खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं हार्डी संधू

हार्डी संधू खुद भी एक अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं। सिंगिंग में कॅरियर बनाने से पहले वे क्रिकेट ही खेला करते थे। हार्डी पंजाब के लिए अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाब की ओर से 3 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 11 रन बनाए और 12 विकेट लिए थे। क्रिकेट के मैदान से उनकी किस्मत उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में ले आई। इस फिल्म से जुड़ने पर हार्डी संधू ने कहा कि ’83’ की टीम से जुड़े कई अन्य लोगों ने भी फिल्म के लिए मेरे नाम को चुना था। मैं इसके पहले भी अंडर-19 टीम और रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेल चुका हूं। चुने जाने से पहले फिल्म के निर्देशक कबीर खान सर ने मुझे भूमिका के लिए तैयार होने के लिए सात दिन का समय दिया था। इस दौरान मैंने अपने ऊपर काफी मेहनत की और मदन लालजी के कई वीडियो देख उनकी कॉपी करने की कोशिश की।

chaltapurza.com
जन्म, असल नाम और अब तक का कॅरियर

हार्डी संधू का जन्म 6 सितम्बर, 1986 को पंजाब राज्य के पटियाला में हुआ। 32 वर्षीय इस स्टार का असल नाम हरदेविंदर सिंह संधू हैं। इनका स्टेज नेम हार्डी संधू है। ये सिंगिंग के साथ ही एक्टर और पूर्व क्रिकेटर हैं। फास्ट बॉलर के रूप में क्रिकेट कॅरियर की शुरूआत करने वाले हार्डी ने 2007 में इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूरी बना ली थी।

chaltapurza.com

18 माह की सिंगिंग ट्रेनिंग के बाद इनका पहला गाना ‘टकिला शॉट’ आया। इस गानों को ज्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में हार्डी संधू का नाम बतौर सिंगर शामिल हो गया। इसके बाद 2014 में ‘सोच’, और ‘जोकर’ गाने से इन्हें बेशुमार पॉपुलरिटी मिलीं। 2014 में हार्डी ने पंजाबी फिल्म ‘यारा दा कैचअप’ से एक्टिंग में भी डेब्यू किया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में हार्डी के गाने ‘सोच’ को रिक्रिएट किया गया था। 2017 में हार्डी संधू ने एक और पंजाबी फिल्म ‘मेरा माही एनआरआई’ में भी काम किया। अब उनका बॉलीवुड में भी एक्टिंग डेब्यू होने जा रहा है।

chaltapurza.com

इनसे पहले पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ और जस्सी गिल बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरूआत कर चुके हैं। हार्डी की वाइफ का नाम जेनिथ संधू हैं। हार्डी संधू के हालिया गाने ‘हॉर्न ब्लो ‘बैकबॉन, नाह, यार नी मिलेया और क्या बात ए’ यूथ के बीच खासे पॉपुलर हैं।

Read More: जानिए क्या है चीन को मात देकर विश्व में नंबर वन बनने वाली भारत की आईसीएफ?

COMMENT