अगले दो साल में किसी भी हाईवे पर नहीं रहेंगे टोल बूथ, GPS से टोल लेने की तैयारी

Views : 4617  |  3 minutes read
Toll-Plaza-Free-India

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में हाईवे टोल बूथ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीपीएस तकनीक से टोल लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसा होने के बाद अगले दो साल में किसी भी हाईवे पर टोल बूथ नहीं रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह बात एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही।

सीधे बैंक खातों से कटेगी टोल फीस

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अलग.अलग क्षेत्रों में आर्थिक पुनरुद्धार के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर इकोनॉमिक रिवाइवल थीम पर अपनी राय भी रखी। साथ ही टोल फीस सीधे बैंक खातों से कटने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि जब सभी व्यवसायिक वाहन वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत आ जाएंगे, उसके बाद सरकार पुराने वाहनों में जीपीएस तकनीक लगाने की योजना लेकर आएगी।

34 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है टोल कलेक्शन

सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने बताया कि इस साल मार्च 2021 तक देशभर में कुल टोल कलेक्शन 34 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि जीपीएस तकनीक से टोल कलेक्शन होने पर अगले पांच साल में टोल से होने वाली आय एक लाख 34 हजार करोड़ हो जाएगी।

औद्योगिक विकास ही गरीबी हटाने का एकमात्र रास्ता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में औद्योगिक विकास ही रोजगार पैदा करने और गरीबी हटाने का एकमात्र रास्ता है। हालांकि, इस वक्त उद्योग देश के शहरी क्षेत्रों में केंद्रीकृत है। ऐसे में उद्योगों के विकेंद्रीकरण को बढ़ावा देना जरूरी है, क्योंकि बढ़ते शहरीकरण से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अन्य शहरों में गंभीर समस्याएं हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास में सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ावा देने की आश्यकता पर जोर दिया। गडकरी ने उन सभी परियोजनाओं में सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया, जो आर्थिक रूप से अभी मजबूत नहीं हैं।

Read More: अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले प्रौद्योगिकी केंद्रों को लीज पर देगा एमएसएमई मंत्रालय

COMMENT