भारत: 31 जनवरी से होगी पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत

Views : 2389  |  3 minutes read
Polio-Vaccination-Date

देश में जल्द ही पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। अब इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है। पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत 31 जनवरी से की जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण 15 दिन आगे बढ़ा दिया है।

राष्ट्रपति कार्यालय के साथ परामर्श के बाद किया बदलाव

देश में 16 जनवरी से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसके ठीक एक दिन बाद पोलियो का टीकाकरण होना था, लेकिन देश भर में अभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगने और स्टाफ की कमी के कारण पहले कोरोना वायरस के टीकाकरण को शुरू करने का फैसला लिया गया। इसके बाद पोलियो टीकाकरण शुरू होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय के साथ परामर्श के बाद ही पोलियो टीकाकरण दिवस कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद अब नए साल में प्रथम महीने यानि जनवरी के अंतिम दिन पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।

Read More: इन 5 चीजों को अपनी डायट में शामिल कर दूर करें आयरन की कमी

COMMENT