Honda Activa 6G: इस दिन लॉन्च होने जा रहा है एक्टिवा का नया वर्जन, मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स

Views : 6042  |  3 minute read

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) कंपनी का लोकप्रिय टू-व्हीलर होंडा एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अब कंपनी बाजार में एक्टिवा का छठा जनरेशन मॉडल उतारने जा रही है। एक लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने Honda Activa 6G  की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी इसे 15 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। जो मौजूदा मॉडल 5जी को रिप्लेस करेगा। कंपनी का ये 6 जी मॉडल कई नए एडवांस फीचर्स से लैस होगा। आइए एक नजर डाले इसके फीचर्स और कीमत पर।

इंजन और पॉवर

इस मॉडल को बीएस-6 इंजन से लैस किया गया है। इसमें 110 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 7.96 पीएस का पावर और 9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा इसमें माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया है। ।

फीचर्स

हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है मगर मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक नए Activa 6G में कनेक्टिविटी फीचर पर खास ध्यान दिया गया है। कंपनी का नया मॉडल एडवांस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका लुक भी कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश होगा। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील, टेलेस्कोपिक फॉर्क, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि कंपनी का नया स्कूटर मौजूदा मॉडल से 5-8 हजार तक महंगा हो सकता है। दिल्ली में मौजूदा एक्टिवा-5जी की कीमत 56 हजार रुपये है। ऐसे में कंपनी की नये स्कूटर की कीमत  60 हजार रुपये से ज्यादा रहने वाली है।

COMMENT