अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की शुरुआत करेंगे गृहमंत्री शाह

Views : 2388  |  3 minutes read
Ayushman-Health-Scheme-CAPF

केंद्र सरकार द्वारा देश में गरीबों मुफ़्त इलाज के लिए शुरू की गई आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए भी लॉन्च की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 जनवरी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की असम में शुरुआत कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत (PM-JAY) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकता है।

अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवानों को कार्ड वितरित करेंगे शाह

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के प्रमुखों एक उप-अधिकारी और एक-एक जवान को गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का कार्ड वितरित करेंगे।

सीएपीएफ के कर्मियों की कुल संख्या 10 लाख के करीब

उल्लेखनीय है कि देश में सीएपीएफ के कर्मियों की कुल संख्या 10 लाख के करीब है और वे आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। एक अधिकारी ने इस संबंध में बात करते हुए कहा ‘आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना’ को केंद्रीय गृह मंत्री 23 जनवरी को असम के गुवाहाटी में शुरू कर सकते हैं। इस योजना को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा और उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह लाभार्थियों को संबोधित भी कर सकते हैं।’

Read More: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाएगी सरकार

COMMENT