हरियाणा व दिल्ली सरकार ने ‘कोरोना’ घोषित की महामारी, पीएम मोदी बोले-घबराएं नहीं

Views : 3333  |  3 minutes read

दुनिया में कोरोना का कहर बढता जा रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली व हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। इधर पीएम मोदी ने ट्विट कर देशवासियों से कहा है कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं हैं बल्कि सावधानियां रखें।

केजरीवाल सरकार ने की ये घोषणा

गुरूवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को महामारी घोषित करते हुए सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश भी दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिन शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं खत्म हो गई हैं उन्हें भी 31 मार्च तक बंद कर दिया जाए।

हरियाणा में भी महामारी घोषित

दिल्ली से पहले हरियाणा में भी कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य भी बन चुका है।

Read More: कोरोना वायरस: भारत में 15 अप्रैल तक विदेशियों की नो एंट्री, पर्यटन वीजा रद्द

पीएम मोदी ने किया यह ट्वीट

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर देशवासियों से कहा है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानियां रखनी चाहिए। मोदी ने यह भी कहा है कि सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले कुछ दिनों तक विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 73

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूवार तक 73 तक पहुंच चुकी है और इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई है। इन संक्रमितों में से 56 भारतीय नागरिक व 17 विदेशी नागरिक हैं। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब इसे महामारी घोषित कर दिया है।

 

COMMENT