इन 3 नौजवानों ने खोजा ऐसा तरीका जो “थूक” को पल भर में बना देगा खाद

Views : 3514  |  0 minutes read

फोर्ब्‍स इंडिया हर साल 30 साल से कम उम्र वाले होनहार युवाओं की लिस्ट जारी करती है जो अपने क्षेत्रों में किसी आइडिया पर काम करके स्टार्टअप्स की शुरूआत करते हैं। अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्‍स ने अपनी ताजा लिस्ट में जिन लोगों को शामिल किया है उसमें शामिल दो यंग स्टार्टअप्स को काफी तारीफें मिल रही है।

इस लिस्ट में फोर्ब्‍स ने सोशल आंत्रप्रेन्योरशिप कैटेगरी में दो यंग स्टार्टअप्स ‘ईजी स्पिट’ और ‘लाल 10’ को शामिल किया है। इन दो आइडिया के इम्पैक्ट की वजह से पूरी दुनिया इन्हें सराह रही है।

लाल 10

इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली के 29 साल के मनीत गोहिल, 29 के संचित गोविल और 27 साल के आल्बिन जोस ने स्टार्टअप के बारे में सोचा। ये तीनों ही ‘लाल 10’ स्टार्टअप के फाउंडर हैं। लाल 10 का आइडिया ऐसा है कि तीनों ने जनजातीय समुदायों के हस्तशिल्प का काम देना टारगेट रखा। यहां युवाओं के बनाए गए हैंडक्राफ्ट को वैश्विक बाजार की डिमांड के हिसाब से तैयार करने में मदद की जाती है।

कम आय वाले आठ राज्यों के सैकड़ों ऐसे गांवों को चुना गया और उन्हें आर्ट विलेज नाम देकर वैश्विक बाजार मुहैया कराने की इन तीनों की एक कोशिश थी। तीनों फाउंडर बताते हैं कि हमारा टारगेट आगे और युवाओं को जोड़ने का है। वर्तमान में 1200 से अधिक युवा इनके साथ काम कर रहे हैं। टीम के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को आगे 18 देशों के 300 से अधिक बड़े थोक खरीदारों को बेचा जाता है।

लाल 10 के जरिए आज 6 हजार से अधिक ग्रामीण आदिवासी परिवारों को जीविका मुहैया करवाई जा रही है। हर एक कारीगर को कम से कम 15 हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाती है।

ईजी स्पिट

‘ईजी स्पिट’ को शुरू करने वाले महाराष्ट्र के 29 साल के प्रतीक हरडे, 28 साल के प्रतीक मल्होत्रा और 24 साल की ऋतु मल्होत्रा हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद तीनों ने मिलकर जल संरक्षण को लेकर काम शुरू करने का फैसला किया।

इनके आइडिया के अनुसार तीनों ने मिलकर ईजी स्पिट पाउच और ईजी स्पिट बिन बनाए। इनके अंदर जब भी कोई थूक या पीक थूकता है तो सभी लिक्विड वेस्ट पल भर में जैविक खाद में बदल जाते हैं। आइडिया को काफी पसंद किया गया और महज सालभर में इनके पास तीन करोड़ रुपये के ग्लोबल ऑर्डर फिलहाल हैं।

COMMENT