बर्थडे: तब्बू ने इन 5 दमदार किरदारों में अदाकारी से मनवाया अपना लौहा

Views : 8182  |  4 minutes read
Actress-Tabu-Biography

भारतीय सिनेमा में ये माना जाता रहा है कि जिन अभिनेत्रियों की शादी हो जाती है, उनका फिल्मी करियर वहीं पर खत्म हो जाता है। मगर, इस प्रथा को रानी मुखर्जी, करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों गलत साबित कर दिया। वहीं, एक तरह ये भी माना जाता है कि एक उम्र के बाद इस कला​कारों को सिर्फ माता-पिता का किरदार ही निभाने को मिलता है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कई एक्टर्स हैं जो बड़ी उम्र के बाद भी सक्रिय हैं और काफी दमदार किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं। इनमें से एक हैं 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा तब्बू, जिन्होंने हिंदी के अलावा कई भाषाओं में फिल्में की और अपना अलग मुकाम बनाया।

तबस्सुम हाशमी है अभिनेत्री तब्बू का पूरा नाम

अभिनेत्री तब्बू आज भी अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनका पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है। उन्होंने 90 के दौर में बहुत सी फिल्मो में काम किया। वहीं, अगर आज के दौर की अगर बात करें तो वो अपनी हर फिल्म में बेहद दमदार किरदार निभाती नज़र आती हैं। तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 4 नवंबर, 1970 को हैदराबाद में हुआ था। ​इस खास अवसर पर जानिए उनके 5 बेहतरीन एवं दमदार किरदारों के बारें में…

Actress-Tabu

फिल्म ‘दृश्यम’

वैसे तो तब्बू और अजय पहले भी कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं। मगर साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम में दोनों ही बिल्कुल अलग किरदार में नज़र आए थे। फिल्म में एक पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आईं तब्बू ने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया था।

फिल्म ‘अंधाधुन’

फिल्म अंधाधुन में सभी दर्शकों को तब्बू का नेगेटिव साइड देखने को मिला। आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे जैसे कलाकरों के बीच तब्बू का किरदार अलग ही उभरकर सामने आया और उन्होने अपनी अदाकारी के दम पर सभी का खूब मनोरंजन किया।

फिल्म ‘चांदनी बार’

साल 2001 में आई इस फिल्म की जिम्मेदारी पूरी तरह से तब्बू के कंधों पर ही थीं। बार डांसर्स के जीवन पर आधारित इस फिल्म में तब्बू ने गुस्सा, मजबूरी, चाहत जैसे सभी इमोशन्स का मिश्रण दर्शकों के सामने रखा। यही कारण है कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Actress-Tabu

फिल्म ‘मकबूल’

साल 2004 में आई मकबूल में वो इरफान खान, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर जैसे कलाकारों के साथ नज़र आईं थीं। इसके बावजूद भी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी यादगार रही। फिल्म में वो डॉन की पत्नी के किरदार में हैं, जो अपने पति के साथी के प्यार में पड़ जाती है।

फिल्म ‘हैदर’

फिल्म में लीड एक्टर शाहिद की मां के किरदार में नज़र आई तब्बू ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था। लीड किरदार ना होते हुए भी वो सभी एक्टर्स के बीच उभरकर आईं और आज भी उनकी इस परफॉर्मेंस को उनके फैंस नहीं भूल पाए हैं।

Read: ऐश्वर्या राय ने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ही साल में किया था डेब्यू

COMMENT