फेक न्यूज़ से निपटने के लिए अब ये काम करेगा फेसबुक?

Views : 3208  |  0 minutes read
chaltapurza.com

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर चलने वाली फेक न्यूज़ की बदौलत कई बार मॉब किलिंग तक की वारदात हो जाती है। फेसबुक और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर नफरत फैलाने वाले मैसेजों और रेप की धमकियों की वजह से बहुत से लोग इनसे किनारा कर चुके हैं। यह सोशल साइट्स के भविष्य के लिए बड़ा ख़तरा है। अब इस ख़तरे को भांपते हुए फेसबुक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। फेक न्यूज़ से निपटने के लिए फेसबुक ने अपनी तैयारी कर ली है। आइये जानते हैं फेसबुक फेक न्यूज़ से निपटने और यूजर्स का विश्वास जीतने के लिए क्या करने जा रहा है..

chaltapurza.com

जर्नलिस्ट और न्यूज पब्लिशर्स को हायर करेगा फेसबुक

जानकारी के मुताबिक़, फेसबुक फेक न्यूज़ से बेहतर तरीके से लड़ने और अपने प्लेटफार्म पर अच्छे कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाने के लिए नई जनरेशन के जर्नलिस्ट और न्यूज़ पब्लिशर्स की हायरिंग कर सकता है। यूरोप की सबसे बड़ी प्रकाशक एक्सेल स्प्रिंगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैथिएस डॉफ्नर से बात करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अपने 2 अरब ग्लोबल यूजर्स के लिए और ज्यादा उच्च गुणवत्ता की खबरें कैसे दी जाए, इस दिशा में कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

chaltapurza.com

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि इसका पता नहीं है कि फेसबुक पर फेक अकाउंट्स की कितनी संख्या हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बड़ी मात्रा में इस तरह के अकाउंट्स फेसबुक पर है। कुछ लोगों का कहना है कि इसका आंकड़ा 700 मिलियन तक है। लेकिन सच यह है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह एक गंभीर समस्या है और इससे निपटना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों, संवाददाता, बड़े विदेशी नेटवर्क्स को फाइनेंस करने के लिए एक बिजनेस को क्रम में लाने की जरुरत है, क्योंकि वो यह फ्री में और आसानी से कर सकते हैं।

chaltapurza.com

फेसबुक के प्लेटफार्म पर होगा बेस्ट कंटेंट

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वो फेसबुक के ढांचे पर फोकस करेंगे कि किस तरह वो जर्नलिस्ट, ब्लोगर्स, पब्लिशर्स के लिए इतना सही बने कि वो प्लेटफार्म पर अपना बेस्ट कंटेंट डाल सकें। हम फेसबुक पर न्यूज़ बनाने के लिए पत्रकार नहीं रखेंगे। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस प्रोडक्ट पर यूजर्स को हाई-क्वालिटी न्यूज़ मिले। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि फेसबुक पब्लिशर्स से सीधे कांटेक्ट रखे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पोस्ट किया गया कंटेंट हाई-क्वालिटी का है।

हिंद महासागर में इंडियन नेवी की ताकत बढ़ाएंगे ‘रोमियो’ सी-हॉक हेलीकॉप्टर, जानें इसमें क्या है ख़ास?

गौरतलब है कि ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा कंपनी फेसबुक इनदिनों अपने प्लेटफार्म पर मौजूद फेक और भटकाने वाली न्यूज़ से लड़ाई लड़ रही है। आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसी ख़बरों की संख्या में बड़ा इजाफा हो जाता है। फेसबुक हाल ही भारत में हजारों की संख्या में फेक अकाउंट्स, राजनी​तिक पार्टियों से जुड़े ग्रुप्स और पेज डिलीट कर चुका है। इसमें कांग्रेस के करीब 700 पेज और भाजपा के 15 और पाकिस्तान से चलने वाले 103 पेज डिलीट किए हैं।

COMMENT