धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर में कैसी रही बकरीद, तस्वीरों में देखिए….

Views : 4773  |  0 minutes read

जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित राज्य घोषित हुए अब एक सप्ताह हो चुका है। 5 अगस्त को मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा था। जम्मू—कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला था। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिए 144 धारा लागू हो गई थी। घाटी में मोबाइल इंटनेट और लैंडलाइन फोन सेवा भी बंद थी।

जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। घाटी में धारा 144 लागू है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर में ये पहली ईद है। सोमवार को सुब​ह से ही श्रीनगर ​सहित कश्मीर के दूसरे शहरों के लोग भी नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंच रहे हैं। ईद की वजह से कश्मीर में धारा 144 में कुछ ढील दी गई है। प्रशासन ने सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

श्रीनगर में अलग—अलग जगहों से ईद की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अभी तक सभी जगह शांति और अमन के बीच ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर मस्जिदों में तैनात हिंदू और सिख पुलिसवाले भी मुस्लिम भाइयों के गले लगकर उन्हे ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सौहार्द की कई तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

COMMENT