भूंकप के झटकों से थर्राया उत्तर-भारत, अफगानिस्तान था केंद्रबिंदु

Views : 3110  |  0 minutes read

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है। शाम 5 बजकर कुछ मिनट्स पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था।  इतने तेज कंपन से पूरा उतर भारत थर्रा उठा है।

 

COMMENT