आयुष्मान खुराना की ख़ास क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बनीं ‘ड्रीम गर्ल’

Views : 4365  |  0 minutes read
Ayushmann-Khurrana

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 11वें दिन ख़ास क्लब में शामिल हो गई। फिल्म ने सोमवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म बन गई है। इस क्लब में शामिल होने वाली उनकी पहली फिल्म ‘बधाई हो’ थी। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह बतौर प्रोड्यूसर एकता की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ के आंकड़े को पार किया है।

Ayushmann-Khurrana

कमाई में ‘बधाई हो’ का तोड़ सकती है रिकॉर्ड

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल कमाई के मामले में उनकी ही फिल्म ‘बधाई हो’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। उनकी यह फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर रही है। ‘बधाई हो’ ने इंडिया में रिलीज के 7 हफ्तों में कुल 135.96 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म क्रिटिक्स एंड ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने सोमवार को 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की। यह फिल्म इंडिया में अब तक 101.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए संभावना है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म इस वीकेंड तक उनकी ही ‘बधाई हो’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी।

‘छिछोरे’ का कलेक्शन 125 करोड़ रुपए के पार पहुंचा

दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की 6 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे सप्ताह में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। 50 करोड़ से कम बजट में बनी यह फिल्म हिट साबित हुई है। सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन जैसे कलाकारों से सज़ी इस फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन तक इंडिया में 125.23 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कॉलेज लाइफ पर आधारित ‘छिछोरे’ ने ऋतिक रोशन की ‘सुपर-30’ को पीछे छोड़ते हुए कमाई के मामले में 2019 की टॉप-10 बॉलीवुड फिल्मों में जगह बना ली है।

Read: लियोनल मेसी ने फीफा का ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ खिताब जीतते हुए बनाया रिकॉर्ड

वहीं, हाल में शुक्रवार को रिलीज हुई सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ सिने दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। हालांकि, फिल्म ने सोमवार तक यानि रिलीज के चार दिन में 5.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि सोनम कपूर की ‘द जोया फैक्टर’ ने पहले वीकेंड में महज 2.50 करोड़ की कमाई की। धीमी शुरुआत वाली अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘सेक्शन 375’ ने दो हफ्तों में करीब 14.54 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

COMMENT