दिल्ली: एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना सं​क्रमित, केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Views : 3479  |  3 minutes read

कोरोना का दुष्प्रभाव रूकने का नाम नहीं ले रहा है और दिल्ली में एक ही परिवार के 26 लोगों के संक्रमित होने का मामला आया है। इस घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि प्लीज अनुशासन बरतें और लॉकडाउन नियमों का पालन करें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बोले सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि “जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन है वहां पर कल एक ही कुनबे के 26 जनों में कोरोना सं​क्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएम ने बताया कि इनके घर बिल्कुल पास थे इसलिए वह एक-दूसरे का आना जाना हो रहा था।

Read More: दिल्ली में बदला मौसम, देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपील कर बोले सीएम- हमें आपकी जिंदगी की चिंता

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपील कर दिल्ली के लोगों से कहा कि ”उनकी हाथ जोड़कर विनती है कि जब देश में लॉकडाउन है तो अगर आप अनुशासन नहीं बरतेंगे तो आपको ही परेशानी होगी क्यों कि हमें आपकी जिंदगी की चिंता है।” सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में कुल 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं और यहां किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होने के वावजूद कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

COMMENT